Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tata Motors के लिए निराशा भरा रहा जून, बिक्री में आई इतनी बड़ी गिरावट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 07:10 PM (IST)

    Tata Motors ने जून माह की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। जून 2019 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री सहित टाटा मोटर्स ने अपने ग्लोबल रिटेल आंकड़ों में 5 फीसद की गिरावट दर्ज की है

    Tata Motors के लिए निराशा भरा रहा जून, बिक्री में आई इतनी बड़ी गिरावट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने जून माह की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। जून 2019 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री सहित टाटा मोटर्स ने अपने ग्लोबल रिटेल आंकड़ों में 5 फीसद की गिरावट दर्ज की है, जिसमें इस दौरान 95,503 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जून 2019 में सभी यात्री वाहनों के ग्लोबल रिटेल आंकड़ों में 56,657 इकाइयों की ग्रोथ हुई है। इसी महीने में कंपनी ने 38,846 यूनिट्स को भेजा जिसमें 12 फीसद की गिरावट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी महीने में जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल होलसेल में 43,204 यूनिट की बिक्री हुई। इस महीने में जगुआर की 12,839 यूनिट्स बिकी थी, जबकि लैंड रोवर की 30,365 यूनिट्स बिकी थी। जून 2019 में JLR के नंबरों में Chery JLR (CJLR) चाइना ज्वाइंट वेंचर वॉल्यूम भी शामिल है, जिसकी चीन में 6,809 यूनिट्स बिकी थी।

    जहां तक ​​टाटा मोटर्स इंडिया के कारोबार की बात है तो जून 2019 में घरेलू मार्केट में 13,351 यूनिट्स की बिक्री के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 27 फीसद की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 18,213 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अप्रैल 2019 से जून 2019 की अवधि के लिए घरेलू बाजार में संचयी बिक्री 36,945 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई यूनिट्स की तुलना में 30 फीसद कम है।

    भारतीय ऑटो बाजार में ग्राहकों की भावनाओं और तरलता की कमी ने बिक्री को प्रभावित किया है, जिसके चलते टाटा मोटर का कारोबार भी चुनौतियों का सामना कर रहा है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आगामी तिमाही में बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

    ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के रोडमैप का अध्ययन कराएगी ऑटो इंडस्ट्री

    ये भी पढ़ें:Bajaj भारत में जल्द लॉन्च करेगी सबसे सस्ती Pulsar, मिल सकता है KTM Duke 125 वाला इंजन